Ghalat He Sahi Lyrics and Chords
Performed By Bharat Chauhan
Verse 1
F#m C#7
पत्थरों, पन्नों से दिल लगाते हो
F#m
और धड़कते दिलों पे
C#7
ठोकर सजाते हो
…F#m
ये कैसी मुहब्बत है?
C#7 D
किस्से जताते हो ?
A F#m
तुम लोगों के
…C#7 F#m
दिलों पे नक़ाब हैं
A F#m
शायद तुम्हारे
…..C#7 F#m
दिल ही ख़राब हैं
…F#m
मोहब्बत का सौदा फिर
C#7
रस्मों को लाते हो
F#m
क्या तुम बनाते हो,
C#7
क्या तुम दिखाते हो
…F#m
ये कैसा खेल है,
……C#7
ख़ुद ही को हराते हो
Music:
A F#m
महलों में रहते हो,
…C#7 F#m
फ़क़ीरी में जीते हो
A F#m
दौलत से अपनी तुम
C#7 F#m
क़िस्मत को सीते हो
..A C#7
अगर तुम्हारा सही
A C #7
तो मैं ग़लत ही सही
..A C#7
अगर तुम्हारा सही
A C #7
तो मैं ग़लत ही सही
…F#m
मिटा दो मुझे तुम
….C#7
या रख दो दीवारों में
..F#m
नज़र आऊँगा मैं
C#7
लाखों, हज़ारों में
…F#m
मोहब्बत हूँ मैं,
C#7
कबतक छुपाओगे?